सीबीएसइ : पांच दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल एडोलसेंट समिट
इस साल समिट की थीम किशोरों को सशक्त बनाना, आवाज, विकल्प और सुख-समृद्धि रखा गया है.
-किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और सशक्तीकरण पर होगा फोकस
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से आगामी पांच दिसंबर को नेशनल एडोलसेंट समिट 2025 का आयोजन किया जायेगा. इस साल समिट की थीम किशोरों को सशक्त बनाना, आवाज, विकल्प और सुख-समृद्धि रखा गया है. इस समिट का टैगलाइन हर किशोर के लिए सुरक्षित माहौल बनाना रखा गया है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि यह समिट राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप आयोजित की जा रही है. इस समिट का मुख्य उद्देश्य किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और समग्र विकास पर खुली चर्चा का मंच देना है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, डिजिटल जीवनशैली, करियर विकल्प और सामाजिक चुनौतियों जैसे विषयों पर विशेषज्ञ बातचीत करेंगे. समिट में भाग लेने वाले प्राचार्य, उप प्राचार्य, काउंसलर्स और वेलनेस टीचर्स को डिजिटल प्रमाणपत्र भी दिये जायेंगे. बोर्ड की ओर से सभी एफिलिएटेड स्कूलों को इस समिट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
