सीबीएसइ : डेमोग्राफिक डिटेल में सुधार के लिए देने होंगे सभी दस्तावेज
सीबीएसइ की ओर से स्कूल प्रबंधकों को विद्यार्थियों का डेमोग्राफिक विवरण देने के लिए निर्देश जारी किया गया है
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से स्कूल प्रबंधकों को विद्यार्थियों का डेमोग्राफिक विवरण देने के लिए निर्देश जारी किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों के डेमोग्राफिक विवरण में सुधार के लिए अनुरोध करने पर स्कूलों को सभी दस्तावेज देने होंगे, जो बिल्कुल सटीक हो. विद्यार्थियों के डेमोग्राफिक विवरण में गलतियां करने पर बोर्ड की ओर से चिंता व्यक्त की गयी है. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के बाद जारी होने वाली मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट में विद्यार्थियों का डिटेल सटीक होना आवश्यक है. लेकिन स्कूलों द्वारा बार-बार की जा रही गलतियों के कारण इसमें देर हो रही है. बोर्ड ने कहा है कि डेमाेग्राफिक विवरण में सुधार के लिए स्कूल द्वारा भेजा जा रहा अनुरोध भी अधूरा पेश किया जा रहा है. विवरण सुधार का अनुरोध करते समय छात्र के पिछले स्कूलों के सत्यापित रिकॉर्ड नहीं भेजे जाते या फिर दस्तावेज धुंधले या असंबद्ध होते हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि दस्तावेज पूरे नहीं होंगे, तो अनुरोध को खारिज कर दिया जायेगा. सुधार के लिए रजिस्ट्रेशन, सुधार का विंडो, एलओसी सबमिशन, एडमिट कार्ड जारी होने और परिणाम के बाद का सत्यापन शामिल है. इसके बावजूद, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड को सैकड़ों की संख्या में सुधार के अनुरोध प्राप्त होते हैं. बोर्ड ने कहा है कि स्कूल के सभी रिकॉर्ड (प्रवेश फॉर्म, स्कॉलर रजिस्टर) में विद्यार्थियों का विवरण शत प्रतिशत हो इसे सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
