सीबीएसइ : 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अधिकतर सवाल योग्यता आधारित पूछे जायेंगे
सीबीएसइ ने नयी शिक्षा नीति के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए कॉम्पीटेंसी (योग्यता) और एनलिटिकल सवालों की संख्या में बढ़ोतरी की है
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ ने नयी शिक्षा नीति के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए कॉम्पीटेंसी (योग्यता) और एनलिटिकल सवालों की संख्या में बढ़ोतरी की है. परीक्षा में योग्यता आधारित सवाल पूछने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के विश्लेषण की क्षमता और समझ को परखना है. विद्यार्थियों ने सिलेबस में जो पढ़ा उसे कितना समझा है इसकी जांच के लिये योग्यता आधारित सवाल पूछे जायेंगे. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी किये गये 12वीं बोर्ड परीक्षा के करिकुलम तथा नॉलेज बेस्ड सवाल 32 प्रतिशत और एनालिटिकल बेस्ड 30 प्रतिशत रखे गये हैं. ऐसे में कॉम्पीटेंसी आधारित कुल प्रश्नों का अंक 62 प्रतिशत होगा. इसी तरह केमिस्ट्री में एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड सवाल 30 प्रतिशत और एनालिटिकल बेस्ड को 30 प्रतिशत रखा गया है. ऐसे में कॉम्पीटेंसी आधारित कुल प्रश्नों का अंक 60 प्रतिशत होगा. वहीं गणित में एप्लिकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड सवाल 25 प्रतिशत और एनालिटिकल बेस्ड 20 प्रतिशत आयेंगे. कॉम्पीटेंसी आधारित कुल प्रश्नों का अंक भार 45 प्रतिशत होगा. वहीं बायोलॉजी में एप्लिकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड सवाल 30 प्रतिशत और एनालिटिकल बेस्ड 20 प्रतिशत सवाल पूछे जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
