सीबीएसइ : साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत कर नवाचार का बताया महत्व

सीबीएसइ की ओर से साइंस एग्जीबिशन 2025-26 का उद्घाटन शहर की बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में किया गया.

By AMBER MD | November 21, 2025 7:39 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से साइंस एग्जीबिशन 2025-26 का उद्घाटन शहर की बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में किया गया. कार्यक्रम में सीबीएसइ से एफिलिएटेड 85 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इसमें प्रत्येक स्कूल से दो छात्रों ने दिये गये थीम पर आधारित मॉडल पेश कर नवाचार के महत्व से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज पाल ने कहा कि विज्ञान आधारित शिक्षा, अनुसंधान नवोन्मेष व प्रयोगशीलता ही भारत को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्टेम शिक्षा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तर्क, क्षमता, सृजनशीलता और समस्या समाधान की शक्ति विकसित करती है, जो आज के वैश्विक युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है. उन्होंने प्रदर्शनी में प्रस्तुत नवाचारों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सतत प्रौद्योगिकी, स्वदेशी वैज्ञानिक समाधान और शोध आधारित अधिगम की दिशा में अग्रसर होने का संदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की युवा पीढ़ी ही आने वाले समय में विज्ञान पर आधारित प्रगति और तकनीक नेतृत्व की आधारशिला बनेगी. वहीं सीबीएसइ पटना के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल लाल यादव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें वैज्ञानिक जीवन में सदैव आगे बढ़ने की बात कही. इस अवसर पर मेजबान स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों में शोध भावना, वैज्ञानिक जिज्ञासा एवं समस्या समाधान कौशल को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है