सीबीएसइ : साइंस एग्जिबिशन के लिए दिये गये सात थीम, बेहतर स्कूल होंगे सम्मानित

सीबीएसइ की ओर से एकेडमिक सत्र 2025-26 के लिए रीजनल और नेशनल लेवल पर साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है.

By AMBER MD | September 7, 2025 7:37 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से एकेडमिक सत्र 2025-26 के लिए रीजनल और नेशनल लेवल पर साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस बार साइंस एग्जिबिशन का थीम स्टेम फॉर विकसित और आत्मनिर्भर भारत रखा गया है. इसमें सात सब थीम भी दिये गये. बोर्ड की ओर से साइंस एग्जिबिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साइंस एग्जिबिशन में शामिल होने के लिए स्कूलों को 26 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साइंस एग्जिबिशन दो समूह में आयोजित होगी. पहले समूह में कक्षा छह से आठवीं और दूसरे समूह में कक्षा 9वीं से 11वीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. स्कूलों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तीन हजार रुपये जमा करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है