जातिगत जनगणना शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना पर शुक्रवार को फिर बयान जारी करते हुए कहा है कि जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है.

By RAKESH RANJAN | May 3, 2025 1:39 AM

विरोधी संकीर्ण व नकारात्मक संघी,भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे , लेकिन बाद में वे हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना पर शुक्रवार को फिर बयान जारी करते हुए कहा है कि जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है. उन्होंने एक्स हैडल पर लिखा है कि पिछड़ों/अतिपिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र, निजी क्षेत्र में आरक्षण, ठेकेदारी में आरक्षण, न्यायपालिका में आरक्षण और मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू करेंगे. साथ ही उन्होंने लिखा है कि आबादी के अनुपात में आरक्षण देंगे. बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग जारी रखेंगे. इधर तेजस्वी यादव ने एक अन्य बयान में कहा है कि कहा है कि समता विरोधी संकीर्ण व नकारात्मक संघी,भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे , लेकिन बाद में वे हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे. उन्होंने भाजपा के लोगों को खोखला बताया है. राष्ट्रीय जनता दल बहुत जल्दी ही अपना आगामी कार्यक्रम ‘सामाजिक न्याय परिचर्चा’ शुरू करने जा रहा है. इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. तेजस्वी यादव ने बीते रोज पार्टी पदाधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक भी की है. इस परिचर्चा में सामाजिक न्याय के विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय लेगा. साथ ही लोगों का अभिमत भी लिया जायेगा. इधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने पार्टी पदाधिकारियों से जातीय गणना के मसले पर पार्टी की तरफ से उठाये गये कदमों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है