लोकतंत्र में टैलेंटवालों के लिए खुला रहता है कैरियर : आरसीपी, कहा- जदयू संगठन वाली पार्टी, कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में टैलेंट वालों के लिए कैरियर सदैव खुला रहता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. वे मंगलवार को वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से छात्र जदयू के ट्यूजडे टॉक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे करीब एक लाख लोग जुड़े और करीब पांच हजार लोगों ने शेयर किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 6:56 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में टैलेंट वालों के लिए कैरियर सदैव खुला रहता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. वे मंगलवार को वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से छात्र जदयू के ट्यूजडे टॉक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे करीब एक लाख लोग जुड़े और करीब पांच हजार लोगों ने शेयर किया.

सम्मेलन के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर आप काम करेंगे और आपके पास मेधा है, तो हमारे नेता आपका सम्मान करेंगे. हमारे नेता काम करनेवालों को पसंद करते हैं और वे समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि जदयू संगठन की पार्टी है और यहां कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.

आरसीपी सिंह ने कहा है कि लीडर आशा और उम्मीद का डीलर होता है. वह सदैव समाज के हित के लिए काम करता है. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को मजबूती से जनता तक पहुंचाएं और खुद को मजबूती से जोड़ें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता से संवाद स्थापित करना है, तब चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्यादा ताकत मिलेगी.

बिहार ज्ञान की धरती रही है. यह देश के सत्ता का भी केंद्र लगभग 1100 वर्षों तक रहा है. हमारा इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. हमें ऐसा इतिहास बनाना है कि यहां बाहर से आकर लोग पढ़ें और यहां रोजगार भी करें. इस दौरान छात्र जदयू के प्रभारी डॉ रणबीर नंदन ने छात्र जदयू के सभी विवि अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने को कहा है. इस मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, जदयू शिक्षा प्रकोष्ट के अध्यक्ष कन्हैया सिंह,जदयू मीडिया सेल के संयोजक डाॅ अमरदीप, छात्र जदयू के उपाध्यक्ष अंकित तिवारी,शादाव आलम सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version