कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक घायल
गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीचक पुल के समीप शनिवार शाम तेज गति से आ रही एक कार आगे जा रही स्कूटी को टक्कर मार दी.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीचक पुल के समीप शनिवार शाम तेज गति से आ रही एक कार आगे जा रही स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार हरविंदर जीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये, जो कि मदरसा गली, पटना सिटी के रहने वाले हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटकर सड़क पर ही रुक गयी, जबकि स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. थाना अध्यक्ष विनय कुमार रंजन ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर वाहन व चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए संभावित रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
