नौका अभियान पर निकले कैडेट्स

एनसीसी निदेशालय पटना के तत्वावधान में 01 बिहार नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट्स गंगा नदी में नौका अभियान पर निकले हैं.

By MAHESH KUMAR | October 12, 2025 12:36 AM

प्रतिनिधि, खुसरूपुर एनसीसी निदेशालय पटना के तत्वावधान में 01 बिहार नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट्स गंगा नदी में नौका अभियान पर निकले हैं. अभियान पर निकले कैडेट्स शनिवार को खुसरूपुर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह नौका अभियान पटना से शुरू होकर खुसरूपुर, बाढ़, सिमरिया, मटिहानी, मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर के बरारी घाट तक जायेगा. नौका अभियान का नेतृत्व समादेशी पदाधिकारी 01 बिहार नेवल एनसीसी के सन्नी गुप्ता कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नौका अभियान पर निकले कैडेट्स भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देंगे और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ सामुदायिक जुड़ाव के लिए स्थानीय समूहों के साथ जुड़ेंगे. कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने सभी कैडेट्स का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि इस अभियान के नौका दल में बिहार व झारखंड से 35-35 कैडेट्स भाग ले रहे हैं.

नौका यान टीम का खुसरूपुर में हुआ भव्य स्वागत :

बिहार नेवल यूनिट एनसीसी पटना की नौकायान टीम पटना के गांधी घाट से नौकायान करते हुए अपने प्रथम पड़ाव स्थल खुसरूपुर पहुंची. यहां टीम के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया. नौका अभियान टीम में भाग ले रहे सभी कैडेट्स को खुसरूपुर से सड़कमार्ग से नालंदा विश्वविद्यालय का दर्शन कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है