फोरलेन पर यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में महिला की मौत

patna news: पटना सिटी. हजारीबाग से पटना आ रही यात्रियों से भरी बस फोरलेन पर बुधवार को तड़के पलट गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 24, 2025 1:02 AM

पटना सिटी. हजारीबाग से पटना आ रही यात्रियों से भरी बस फोरलेन पर बुधवार को तड़के पलट गयी. इस घटना में बस में सवार लगभग 60 वर्ष की एक महिला आशा देवी की मौत हो गयी, जबकि कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोट आयी है. हादसा बाइपास थाना के रानीपुर पैजाबा के पास सुबह लगभग चार बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास थाना और यातायात थाना जीरो माइल की पुलिस टीम पहुंची. इसी बीच मची चीख पुकार और अफरा-तफरी के बीच बस के खिड़की और चालक के आगे का शीशा तोड़ कर फंसे यात्रियों को निकाला गया. फिर क्रेन मंगा बस को सीधा किया. बस में लगभग 45 यात्री सवार थे. यात्रियों का कहना था कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. जीरोमाइल यातायात पुलिस के दारोगा शशि कुमार सिंह ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. जबकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया.

सेवानिवृत इंस्पेक्टर की पत्नी ने तोड़ा दम :

बस में सफर कर रहे वैशाली के हाजीपुर थाना के इस्मालपुर गांव निवासी बीएसएफ के सेवानिवृत इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया वो पत्नी आशा देवी के साथ शादी समारोह में शामिल होने हजारीबाग गये थे. वहां से वापस लौट रहे थे.

इसी बीच पटना-मसौढ़ी मोड़ से पहले रानीपुर पैजाबा के समीप में फोरलेन पर लगे जाम से बचने और आगे निकलने के लिए चालक ने नीचे ढलान की तरफ गाड़ी को उतारा, इसी में संतुलन खोने की वजह से गाड़ी पटल गयी. हादसे में उनकी पत्नी आशा देवी बस के अंदर दब गयी. रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बताया कि बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे. इसी बीच आसपास के लोग भी जुट गये. पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर तौर पर जख्मी पत्नी को एनएमसीएच लेकर आयी. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले जाने को एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिली. पत्नी की मौत से मर्माहत रिटायर्ड इंस्पेक्टर जेपी ठाकुर परिजनों को भी सूचना दी.

बस में सवार यात्रियों और रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह का वक्त था. यात्री कुछ नींद में थे, तो कुछ मंजिल नजदीक आने पर सामान समेटने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच में यह हादसा हो गया. बस के पलटने के बाद यात्री एक दूसरे पर गिर गये. यात्रियों का सामान व चप्पल जूता बिखर गया. बस में बच्चे भी थे.

यातायात पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं है. एक महिला की मौत हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंशिक तौर पर जख्मी हुए लगभग आधा दर्जन यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद वो गंतव्य स्थान पर चले गये.

फोरलेन पर बीच सड़क पर बस पटल जाने की स्थिति में जाम की समस्या बन गयी. स्थिति यह थी कि पहले से ही एनएच पर जीरो माइल से लेकर दीदारगंज के बीच जाम था. इसी बीच वाहन पटलने से जाम की समस्या बढ़ गयी, जो लगभग चार घंटे के बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है