अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, जुर्माना

नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने को लेकर शुक्रवार को नप प्रशासन ने रूपसपुर पिलर संख्या 242 से रूपसपुर नहर रोड तक बुल्डोजर चलाया.

By MAHESH KUMAR | June 14, 2025 1:33 AM

प्रतिनिधि, दानापुर

नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने को लेकर शुक्रवार को नप प्रशासन ने रूपसपुर पिलर संख्या 242 से रूपसपुर नहर रोड तक बुल्डोजर चलाया. डीएम व एसडीओ आदेश के बाद नगर परिषद प्रशासन की टीम ने टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया. घंटाें चले अभियान में झोपडियों व गुमटी को ध्वस्त किया गया है. अभियान में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व ब्रजेश सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ सड़क के किनारे से अतिक्रमणकारियों के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि सडक किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर सडक पर अस्थायी रूप से झोपडी व गुमटी लगाकर अतिक्रमण के कारण आए दिनों जाम लगने से आम लोगों समेत स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पडती है. जिसको देखते हुए नप प्रशासन ने अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे नगर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है