Bulldozer Action: पटना के इस इलाके में होगा बुलडोजर एक्शन, ध्वस्त होंगे 72 स्ट्रक्चर

Bulldozer Action: अनीसाबाद से एम्स मार्ग पर हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. एलिवेटेड रोड बनने के बाद इस इलाके में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और एम्स, गर्दनीबाग और अनीसाबाद की तरफ जाने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एलिवेटेड रोड पटना-डोभी फोरलेन से भी कनेक्ट होगा.

By Ashish Jha | March 7, 2025 11:02 PM

Bulldozer Action: पटना. यूपी की तरह अब बिहार में भी सरकार बुलडोजर एक्शन करने जा रही है. सड़क पर कब्जा करनेवाले लोगों पर राजधानी पटना में ये बुलडोजर कार्रवाई होने जा रही है. राजधानी पटना को जाम से निजात दिलाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. बेऊर मोड़ से पटना एम्स के बीच एलिवेटेड सड़क का निर्माण होना है. इसको लेकर इस इलाके में आने वाले 72 स्ट्रक्चर को तोड़ा जाएगा. पटना जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है.

मंत्रालय से प्रस्तावित डिजाइन को मंजूरी का इंतजार

पटना जिला प्रशासन ने अनीसाबाद से एम्स के बीच सड़क के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है. बेऊर मोड़ से पटना एम्स के बीच बननेवाले एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इसकी डिजाइन को मंजूरी मिलना है. मंजूरी मिलने के बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देगा. मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

तोड़े जायेंगे 72 बड़े स्ट्रक्चर

विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक चिन्हित इमारतों में 72 बड़े स्ट्रक्चर शामिल हैं, जिन्हें ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा इस मार्ग में पड़ने वाले उन घरों पर भी बुलडोजर चलेगा, जिनके छज्जे और अन्य अवैध अतिक्रमण किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जो बड़े स्ट्रक्चर तोड़े जाने हैं उनके मालिकों को सूचना दिया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह कार्रवाई अगले दो माह के अंदर होगी.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव