विद्युत उपकरणों की सुरक्षा के लिए सभी प्रमंडल में बनेंगे स्टोर
बिजली कंपनी अपने उपकरणों की सुरक्षा और भंडारण के लिए सभी प्रमंडलों में स्टोर का निर्माण करेगी. जिन प्रमंडलों में स्टोर पहले से हैं, उनको और बेहतर किया जायेगा
पटना. बिजली कंपनी अपने उपकरणों की सुरक्षा और भंडारण के लिए सभी प्रमंडलों में स्टोर का निर्माण करेगी. जिन प्रमंडलों में स्टोर पहले से हैं, उनको और बेहतर किया जायेगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की सोमवार को सीएमडी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सीएमडी पाल ने विद्युत उपकरणों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए स्टोर निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत 14 प्रमंडलीय स्टोर का निर्माण किया जायेगा. मौजूदा 8 सेंट्रल एवं 4 प्रमंडलीय स्टोरों के सुधार के भी निर्देश दिए. वहीं, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत नौ प्रमंडलीय स्टोर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही मौजूदा नौ सेंट्रल और 15 प्रमंडलीय स्टोरों का सुधार भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
