BSSC Result: आठ साल बाद बीएसएससी ने जारी किया प्रथम इंटर स्तरीय बहाली का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

बीएसएससी द्वारा कुल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. रिजल्ट की घोषणा बीएसएससी की वेबसाइट पर की गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 11:09 AM

BSSC 1st Inter Level Exam result 2014: आंदोलन से ठीक पहले ही रविवार की देर रात को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 2014 की बहाली प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इससे हजारों छात्र- छात्राओं का आठ साल से चला आ रहा वनवास समाप्त हो गया. बीएसएससी द्वारा कुल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. रिजल्ट की घोषणा बीएसएससी की वेबसाइट पर की गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कुल 11329 अभ्यर्थी सफल

छात्रों ने 28 जून से आंदोलन करने का ऐलान किया था. आंदोलन से ठीक एक दिन पहले ही रविवार की देर रात को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 2014 की बहाली प्रथम इंटर स्तरीय का मेधा सूची के साथ फाइनल रिजल्ट प्रकाशित कर दिया. आठ साल से इंतजार कर रहे हजारों छात्र- छात्राओं का वनवास समाप्त हो गया. बीएसएससी द्वारा कुल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब जल्द ही सफल अभ्यार्थियों की काउंसिलिंग की शुरुआत की जाएगी. इस बहाली को पूरा करवाने के लिए शुरुआत से ही अभ्यर्थियों के लिए आवाज बुलंद करने वाले एवं आंदोलन करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस बहाली के पूरा होने पर खुशी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हजारों स्टूडेंट्स को न्याय मिला है.

Also Read: पटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल डिस्पेंसरी का अस्तित्व खतरे में, आधे से अधिक डॉक्टर व कर्मचारी हुए रिटायर
चयनित अभ्यार्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट पर जारी

बीएसएससी ने 14410 अभ्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया था. जिनकी काउंसिलिंग 15 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गयी थी. काउंसिलिंग के बाद मेधाक्रमांक और पद प्राथमिकता विकल्प के आधार पर कुल 11329 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया है. चयनित अभ्यार्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की गयी है. काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित सभी 14410 अभ्यार्थियों के स्कोरकार्ड को शीघ्र ही आयोग के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version