BSEB 12th Admit Card : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें प्रवेश-पत्र लेने का तरीका व एग्जाम डेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. यह 31 जनवरी तक अपलोड रहेगा. छात्र उसे डाउनलोड कर सकते हैं. एक फरवरी से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी. संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को प्राप्त करायेंगे.

By Prabhat Khabar | January 17, 2021 8:00 AM

BSEB 12th Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड( bihar intermediate admit card 2021) समिति के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. यह 31 जनवरी तक अपलोड रहेगा. छात्र उसे डाउनलोड कर सकते हैं. एक फरवरी से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी. संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को प्राप्त करायेंगे.

सभी विद्यार्थी अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेंगे तथा अपने एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि-पाली के अनुसार परीक्षा में उपस्थित होंगे. यह एडमिट कार्ड मात्र सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जारी किया गया है. यह प्रवेशपत्र केवल सेंटअप में उत्प्रेषित/उत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए ही मान्य होगा.

सेंटअप में गैर–उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित विद्यार्थी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. अत: शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में जारी नहीं किया जायेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नं–0612–2230039 एवं 2235161 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है.

Also Read: Bihar Weather News: बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी ठिठुरन, तापमान में आएगी गिरावट

एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर एवं पर्याप्त आपसी दूरी पर पंक्तिबद्ध रहकर एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे. प्रत्येक काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी. शिक्षण संस्थान के प्रधान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड प्राप्त कराने के क्रम में अनावश्यक भीड़ न हो तथा उपस्थित विद्यार्थी, उनके अभिभावक यत्र–तत्र न थूकें एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए पूरे अनुशासित तरीके से अपने–अपने एडमिट कार्ड निर्दिष्ट काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version