तगादा करने पर दुकान में घुस कर सिर फोड़ा, चार घायल

मेनरोड स्थित कपड़े की एक दुकान में शुक्रवार की देर शाम घुस दूसरे दुकानदार और उसके पुत्रों व कर्मियों ने रॉड और लाठी डंडे से पीट एक अन्य दुकानदार, उसके पुत्र, भतीजा समेत चार लोगों को लहूलुहान कर दिया.

By MAHESH KUMAR | October 18, 2025 12:34 AM

मसौढ़ी. मेनरोड स्थित कपड़े की एक दुकान में शुक्रवार की देर शाम घुस दूसरे दुकानदार और उसके पुत्रों व कर्मियों ने रॉड और लाठी डंडे से पीट एक अन्य दुकानदार, उसके पुत्र, भतीजा समेत चार लोगों को लहूलुहान कर दिया.इस दौरान आरोपितों ने दुकानदार के गले से सोना की चेन झपट लिया और गल्ला से करीब 20 हजार नकदी भी लूट ली. घटना का कारण तकादे की रकम मांगने पर हुआ विवाद बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक थाना के गंगाचक मलिकाना निवासी पधमदेव प्रसाद की मेन रोड में कपड़े की दुकान है.उसकी दुकान से दक्षिण प्रेम रोड, लखीबाग निवासी अशोक केसरी की भी कपड़े की दुकान है. शुक्रवार की देर शाम पधमदेव प्रसाद का भतीजा विकास कुमार अशोक केसरी की दुकान में तकादे की रकम मांगने गया था.इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच बकझक हो गयी और विकास अपनी दुकान पर लौट आया. आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही अशोक केसरी, उसके दो पुत्र और उसकी दुकान के पांच कर्मी पधमदेव प्रसाद की दुकान पर आ धमके और मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है