बिहार में BPSC टीचर लापता, दरभंगा पुलिस को पकड़ौआ विवाह का शक
BPSC Teacher : जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षक राकेश को कुछ लोगों ने दरभंगा व समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती थाना विथान के इलाके में छुपा कर रखा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है.
BPSC Teacher : पटना. बिहार के दरभंगा जिले से एक BPSC टीचर लापता है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. परिजनों का आरोप है कि शादी के लिए टीचर का अपहरण किया गया है. दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार का पकड़ौआ विवाह के लिए अपहरण किये जाने के बाद पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षक राकेश को कुछ लोगों ने दरभंगा व समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती थाना विथान के इलाके में छुपा कर रखा हुआ है.
स्कूल नहीं आने के कारण हुआ खुलासा
मध्य विद्यालय ढंगा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने राकेश का अपहरण किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान निवासी बीपीएससी उर्तीण शिक्षक राकेश बगल के चतरा गांव में डेरा रखे हुए थे. जहां से वे स्कूल आया जाया करते थे. राकेश के मोबाइल पर जब उन्होंने स्कूल नहीं पहुंचने के सबंध में फोन किया तो उसका मोबाइल कोई ध्वनि संकेत नहीं दे रहा था. उनके परिजनों से जब संर्पक किया गया, तो बताया गया कि शिक्षक राकेश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है.
शिक्षक की बरामदगी के लिए छापेमारी
जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने किरतपुर अंचल के मध्य विद्यालय ढंगा के नवनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को अगवा किए जानेकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के परिजनों की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर थाने में एक कांड अंकित कर अपहृत शिक्षक की बरामदगी के लिए पुलिस अपनी जांच शुरू कर दिया है. अपहृत शिक्षक की सकुशल रिहाई के लिए जमालपुर थाना पुलिस तिलकेश्वर स्थान थाना पुलिस से संर्पक स्थापित कर अपहरणकर्ताओं के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण
