BPSC Result : लेक्चरर लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, तीन विषयों में 370 परीक्षार्थी सफल

व्याख्याता मानवता (अर्थशास्त्र), व्याख्याता मानवता (हिंदी) और कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में व्याख्याता नियुक्ति के लिए ली गयी तीन अलग-अलग परीक्षाओं में कुल 370 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिन्हें साक्षात्कार में बुलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 8:31 PM

पटना. बीपीएससी ने मंगलवार को व्याख्याता मानवता लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. व्याख्याता मानवता (अर्थशास्त्र), व्याख्याता मानवता (हिंदी) और कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में व्याख्याता नियुक्ति के लिए ली गयी तीन अलग-अलग परीक्षाओं में कुल 370 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिन्हें साक्षात्कार में बुलाया जायेगा.

मानवता (अर्थशास्त्र) में 83 अभ्यर्थी सफल

27 सितंबर को हुए इस परीक्षा में 335 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें 83 को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. इसमें अनारक्षित कोटि के 33, ईडब्ल्यूएस कोटि के नौ, एससी कोटि के 11, ओबीसी कोटि के 18, बीसी कोटि के आठ एवं बीसी महिला कोटि के चार उम्मीदवार हैं. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

व्याख्याता कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग लिखित परीक्षा में 284 अभ्यर्थी सफल

27 सितंबर को हुए इस परीक्षा में 1059 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें 284 को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. इसमें अनारक्षित कोटि के 108, ईडब्ल्यूएस कोटि के 27 , एससी कोटि के 45, ओबीसी कोटि के 58, बीसी कोटि के 35 एवं बीसी महिला कोटि के 11 उम्मीदवार हैं. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

व्याख्याता मानवता (हिंदी) लिखित परीक्षा में तीन अभ्यर्थी सफल

बीपीएससी की व्याख्याता मानवता (हिंदी) लिखित परीक्षा में 16 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें तीन को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: BPSC ने परीक्षाओं में किया बड़ा बदलाव, अब परीक्षा केंद्रों पर छपेगा प्रश्नपत्र

26 से 28 नवंबर तक होगी डीपीआरओ परीक्षा

26 से 28 नवंबर तक डीपीआरओ परीक्षा होगी. इसका विस्तृत कार्यक्रम बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है. परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी. पहले दिन पहले पाली में हिंदी और दूसरी पाली में अंग्रेजी, दूसरे दिन पहले पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में पत्रकारिता का सिद्धांत और अंतिम दिन पहले पाली में जनसंपर्क का महत्व और आधुनिक प्रचार माध्यम की परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version