BPSC Counselling: TRE 3 पास शिक्षकों को काउंसलिंग का अन्तिम मौका, जानें कब है लास्ट डे
BPSC Counselling शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि टीआरइ थ्री में अनुशंसित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जायेगा.
BPSC Counselling बिहार लोक सेवा आयोग से टीआरइ थ्री में अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों में से ऐसे 8210 अभ्यर्थी जो पहले दो बार की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे हैं, उनकी 28 अप्रैल को एक बार फिर काउंसलिंग करायी जायेगी.
इस काउंसलिंग में टीआरइ थ्री के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे, जिनकी काउंसलिंग पहले अधूरी रह गयी है. इस तरह शिक्षा विभाग ने टीआरइ थ्री के अनुशंसित उन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल होने का अंतिम मौका दिया है, जो पहले विभिन्न कारणों से वंचित रह गये थे.
इस आशय का आधिकारिक पत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिया है. आधिकारिक पत्र के अनुसार टीआरइ थ्री के कक्षा एक से पांच तक के अनुपस्थित एवं अपूर्ण काउंसलिंग वाले कुल 1566 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी जानी है.
इसी तरह 28 अप्रैल को ही कक्षा छह से आठ के 3522, नौ से 10 के लिए अनुशंसित 1458 और कक्षा 11 -12 के लिए अनुशंसित 1672 विद्यालय अध्यापकों की काउंसलिंग करायी जायेगी. इन सब के लिए काउंसलिंग का यह अंतिम मौका होगा.
शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि टीआरइ थ्री में अनुशंसित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जायेगा. काउंसलिंग के लिए निर्धारित काउंटर पर कर्मियों के दल गठित किये जायेंगे. सत्यापन पंजी एवं अन्य सभी अभिलेखों पर काउसंलिंग करने वाले सभी दल के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे. काउंसलिंग जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी.
ये भी पढ़ें.. JEE Main Result Latest Update: एआईआर-1 पर होंगे एक ज्यादा स्टूडेंट, 15 लाख से ज्यादा ने दिया है एग्जाम
