बीपीएससी: वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के 16 व सीडीपीओ के 32 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा 25, 26, 28 व 30 अप्रैल को हुई थी.
संवाददाता, पटना
बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की मुख्य (लिखित) परीक्षा का भी परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा 25, 26, 28 व 30 अप्रैल को हुई थी. इसमें कुल 61 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 16 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर क्रमवार प्रकाशित किया है. सभी सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 32 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सलेक्ट:
इसी क्रम में सीडीपीओ के लिए मुख्य (लिखित) परीक्षा 25, 26, 28 एवं 29 अप्रैल को हुई थी, जिसमें कुल 141 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 32 सफल घोषित किये गये हैं. आयोग के अनुसार, इन 32 सफल अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग के 26, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़ा वर्ग के तीन-तीन उम्मीदवार शामिल हैं. इसके साथ ही क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत दृष्टि दिव्यांग (VI) श्रेणी के तीन अभ्यर्थी भी सफल घोषित किये गये हैं. सफल घोषित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार के आयोजन से संबंधित विस्तृत सूचना अलग से जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
