चुनाव के बायकॉट पर हो सकता है विचार,राय जानेंगे : तेजस्वी

बिहार में कराये जा रहे गहन मतदाता सूची के पुनरीक्षण मसले पर विपक्षी दल क्या चुनाव के बायकॉट पर विचार कर सकते हैं?,

By RAKESH RANJAN | July 23, 2025 9:00 PM

संवाददाता,पटना

बिहार में कराये जा रहे गहन मतदाता सूची के पुनरीक्षण मसले पर विपक्षी दल क्या चुनाव के बायकॉट पर विचार कर सकते हैं?, से जुड़े सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ””हो सकता है. इस बात पर चर्चा हो सकती है. हम लोग देखेंगे कि जनता क्या चाहती है? सब लोगों की राय क्या है? अगर ऐसा करना पड़े….जब आप बेईमानी से सब तैयार कर रखे हैं कि किस दल को कितनी सीटेें देनी हैं. तो चुनाव ही मत कराओ. देखा जायेगा कि इस मामले में क्या करना है? ”” तेजस्वी ने यह बातें एक समाचार एजेंसी से चर्चा के दौरान कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है