परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का शव बरामद, हत्या की आशंका

सोमवार को नगर परिषद के नयी बस्ती रामनगर स्थित एक घर से एक युवती का

By MAHESH KUMAR | May 27, 2025 12:08 AM

मनेर. सोमवार को नगर परिषद के नयी बस्ती रामनगर स्थित एक घर से एक युवती का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. युवती की पहचान नयी बस्ती निवासी स्व. बच्चू सिंह की 27 वर्षीय पुत्री प्रिया के रूप में हुई है. परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. बताया जाता है कि प्रिया अपनी विधवा मां के साथ घर में अकेली थी. सोमवार को उसकी मां घर के दरवाजे में ताला बंद कर कुछ काम से बाहर गयी थी. जब वह लौटी तो प्रिया बाथरूम के बाहर गिरी पड़ी थी. प्रिया की मां ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बताया. इस दौरान उनका कहना है कि ब्लू शर्ट पहने हुए एक लड़का हमारे घर से निकल कर बांध की ओर भागा है. वहीं घर वालों ने इसकी सूचना मनेर पुलिस को दी. जिसके पहले लोगों ने जीवित समझकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद आनन फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल में लेकर गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि देर शाम तक परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की थी. प्रिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना में रहती थी. हाल ही में अपने घर आयी हुई थी. प्रिया के भाई मोनू सिंह ने बताया कि हमारी बहन जब बाथरूम में थी तो नल के सहारे बाथरूम में अपराधी पहुंच गये. इस दौरान बहन ने उनका विरोध की कोशिश की तो अपराधी उसकी हत्या किसी कारणवश कर दी. अपराधी बाथरूम में नल के सहारे कूदे थे. इस दौरान एक नल भी टूट गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है