नौका यान टीम का खुसरूपुर में हुआ भव्य स्वागत
नौका अभियान टीम में भाग ले रहे सभी कैडेट्स को खुसरूपुर से सड़कमार्ग से नालंदा विश्वविद्यालय का दर्शन कराया गया
संवाददाता, पटना
बिहार नेवल यूनिट एनसीसी पटना की नौकायान टीम पटना के गांधी घाट से नौकायान करते हुए अपने प्रथम पड़ाव स्थल खुसरूपुर पहुंची. यहां टीम के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया. नौका अभियान टीम में भाग ले रहे सभी कैडेट्स को खुसरूपुर से सड़कमार्ग से नालंदा विश्वविद्यालय का दर्शन कराया गया. इस दौरान सभी कैडेट्स प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण कर इतिहास की बारीकी को समझा. इस अवसर पर उपस्थित नौका दल के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय भारत की सांस्कृतिक विरासत है. हमें अपनी विरासत पर जश्न मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे अपने कैडेटों पर बहुत गर्व है, जो न केवल अपने कौशल को निखार रहे हैं, बल्कि सांस्कृतिक प्रचार में अपने प्रयासों के माध्यम से समाज में सार्थक योगदान भी दे रहे हैं. यह नौका अभियान कैडेट इस यात्रा पर गंगा की रक्षा करने और इसकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए गंगा के किनारे सभी समुदायों को प्रेरित करते हुए निरंतर अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
