पटना के बोरिंग रोड में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे बदमाशों को ADG ने खदेड़ा, बॉडीगार्ड ने भी चलायी गोली

पटना के बोरिंग केनाल रोड में एक स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उधर से गुजर रहे एडीजी ने बदमाशों को खदेड़ा. बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की. हालांकि बदमाश फरार हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2025 8:35 AM

Patna News: पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने के पॉश व भीड़-भाड़ वाले बोरिंग केनाल रोड में शनिवार की शाम बिना नंबर के काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने हड़ताली मोड़ से मोहनी मोड़ के बीच में ताबड़तोड़ आठ राउंड फायरिंग की. दिनदहाड़े बीच सड़क पर इस घटना को अंजाम देने के कारण राहगीरों के साथ ही दुकानदारों व ग्राहकों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने उनका पीछा किया. उनके बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की. हालांकि बदमाश भाग निकले.

एडीजी के बॉडीगार्ड ने टायर को निशाना बनाकर मारी गोली

दरअसल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद उधर से ही गुजर रहे थे. उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर बदमाशों का पीछा करके उन्हें पकड़ने की कोशिश की. लेकिन बदमाश मोहनी मोड़ के पास बने यूटर्न से वापस मुड़ते हुए बेली रोड की ओर से निकल गये. इस दौरान एडीजी के बॉडीगार्ड ने बदमाशों की गाड़ी के टायर को पंक्चर करने के लिए फायरिंग की. लेकिन स्कॉर्पियो सवार बदमाश बेली रोड होते हुए जीपीओ गोलंबर की तरफ निकल गये.

बोरिंग रोड पहुंचे पटना एसएसपी

ALSO READ: तेजप्रताप यादव का प्रेम संबंध वाला पोस्ट डिलिट, लालू के बेटे ने इस बड़ी साजिश का किया दावा…

एडीजी ने किया बदमाशों का पीछा

एडीजी व उनके बॉडीगार्ड ने जीपीओ गोलंबर तक पीछा किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत व सचिवालय डीएसपी टू साकेत कुमार, श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस के साथ ही अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी की गयी. लेकिन स्कॉर्पियो सवार बदमाश निकल भागने में सफल रहे.

बदमाश इसी स्कॉर्पियो पर थे सवार

शराब के नशे में धुत थे बदमाश

स्कॉर्पियो सवारों की संख्या चार थी और सभी शराब के नशे में थे. सभी ने गमछी से अपने मुंह को बांध रखा था. इधर, पुलिस ने जांच के क्रम में घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि एक बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार लोगों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. टीम बनायी गयी है. खोजबीन जारी है. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.