बीएन कॉलेज : राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी और क्विज का हुआ आयोजन

बीएन कॉलेज के भौतिक विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी और क्विज का आयोजन किया गया

By AMBER MD | August 25, 2025 8:46 PM

संवाददाता, पटना

बीएन कॉलेज के भौतिक विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी और क्विज का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को इसरो की एक संघर्षपूर्ण यात्रा पर आधारित फिल्म भी दिखायी गयी. प्रतियोगिता में कुल 75 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद द्वारा क्विज, पोस्टर व मॉडल विजेताओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट बांटा गया. प्राचार्य प्रो राजकिशोर ने विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों को अभिरुचि पैदा करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का आयोजन डॉ एसएस राव द्वारा किया गया. मौके पर भौतिकी, रसायन, गणित एवं अन्य विभाग के शिक्षक भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है