Cyrus Mistry: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के निधन पर संजय जायसवाल ने जताया शोक, कहा देश के लिए बड़ा आघात

देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. उद्योग जगत के साथ साथ देश की अन्य बड़ी हस्तियां भी साइरस मिस्त्री के मौत पर शोक व्यक्त कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 7:37 PM

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन हो गया है. साइरस मिस्त्री की मौत के बाद से उद्योग जगत में शोक की लहर दौर गई है. सड़क हादसे में हुई इनकी मौत के बाद कई नेता ट्विटर के माध्यम से शोक जता रहे हैं. बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी दुख व्यक्त किया है.

साइरस मिस्त्री का निधन काफी दुखद – संजय जायसवाल 

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साइरस मिस्त्री की मौत पर शोक व्यक्त कर लिखा “भारतीय उद्योग जगत के प्रतिष्ठित उद्योगपति, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जी का सड़क हादसे में निधन काफी दुखद है. उद्योग जगत और देश के लिए एक गहरा आघात है. ईश्वर से प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं इस कठिन समय में परिवार को संबल प्रदान करें”


रविशंकर प्रसाद ने भी किया ट्वीट 

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर साइरस मिस्त्री की मौत को चौंकाने वाला बताया साथ ही उनके परिवार के लिए शांति की भी प्रार्थना की उन्होंने लिखा “साइरस मिस्त्री की दुखद मौत बेहद चौंकाने वाली है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले.


पीएम मोदी ने जताया शोक 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा “वह एक उत्तम बिजनेस लीडर थे जिन्हें भारत के आर्थिक कौशल पर भरोसा था. उनका चले जाना वाणिज्य एवं उद्योग जगत के लिए बड़ी हानि है. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”


सड़क हादसे में हुआ निधन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री के साथ एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. जिस कार से हादसा हुए उसमें साइरस मिस्त्री के अलावा तीन और लोग सवार थे. हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें कार चालक भी शामिल है. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बारे में अधिक जानकारी घायलों से जुटाने की कोशिश की जाएगी. मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है.