राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बिहार में गरजे नितिन नबीन, बोले- बंगाल से केरल तक लहरायेगा भगवा
Nitin Nabin: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नितिन नबीन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सपने को साकार करने करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का परचम पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लहराए, इसके लिए एक लाख युवाओं का नेतृत्व खड़ा करना है. यह नेतृत्व तभी खड़ा होगा जब कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों में भी पार्टी को नेतृत्व देंगे.
Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा है कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक भगवा लहरायेगा. पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व ने जो परचम लहराया, उसी बिहार जीत का नतीजा है कि महाराष्ट्र, अरुणाचल और गोवा के चुनावों में भाजपा का परचम लहरा रहा है. अब ये जीत बंगाल से लेकर केरल तक जायेगी, भगवा हर जगह लहरायेगा.
राजनीति में कोई शॉर्ट कट नहीं
अभिनंदन समारोह में नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए कोई जगह नहीं है, राजनीति लॉंन्ग रन का काम है. इसलिए धैर्यपूर्वक काम करिए, निश्चित रूप से भाजपा आपको बूथ से उठाकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा देगी.
पार्टी का वॉच टॉवर बहुत मजबूत है. कार्यकर्ता को किसी के यहां चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. इससे पहले पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा आदि ने अगुवानी की. इसके बाद वह पटना एयरपोर्ट से करीब छह किलोमीटर तक रोड शो करते हुए मिलर हाईस्कूल के ग्राउंड तक पहुंचे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राहुल- तेजस्वी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया जर्मनी यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं. बिहार की जनता ने उन्हें वापस कर दिया तो वह जर्मनी पहुंच गये. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जर्मनी की जमीन पर जाकर देश को अपमानित कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कहा कि बिहार में एक नेता पार्ट टाइम पॉलिटिशियन का जॉब करते हैं.
इसे भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, बर्फीली हवाओं से ठिठुरा पूरा बिहार, 26 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद
