नेशनल हेराल्ड मामले पर देश को गुमराह कर रही भाजपा : अविनाश
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने और गुमराह करने में जुटी है.
संवाददाता, पटना कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने और गुमराह करने में जुटी है. इसी राजनीतिक के तहत भाजपा नेशनल हेराल्ड का मामला उठा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को लगातार छुपा रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाये जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गयी है. बैलेंस शीट को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है. यह एक आम प्रथा है और पूरी तरह से कानूनी भी है. उन्होंने कहा कि जब पैसा ही नहीं है, तो लॉन्ड्रिंग कहां है? कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर तथाकथित आरोप पत्र कुछ और नहीं है. यह शुद्ध रूप से राजनीतिक षड्यंत्र है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, डाॅ मदन मोहन झा, पूनम पांडेय, तौकीर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
