दिनदहाड़े बाइक चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

patna news: फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के हिंदुनी गांव नहर पर इलाके में बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | September 23, 2025 12:08 AM

फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के हिंदुनी गांव नहर पर इलाके में बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गयी. वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में एक युवक काले रंग का ड्रेस और हेलमेट पहने बाइक लेकर भागते हुए देखा गया है. चोरी गयी बाइक मास्टर रामबाबू यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है. पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार, जो पोस्ट ऑफिस में प्यून के पद पर कार्यरत है. दोपहर में डाक लेकर घर आया था. उसने घर के बाहर नहर किनारे बाइक खड़ी कर रखी थी. थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकला तो बाइक गायब मिली. राजकुमार ने आसपास लगे सीसीटीवी देखा कि एक चोर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

हथियार के साथ घूम रहा युवक पकड़ाया

पटना सिटी. अपराध योजना से निकले एक युवक को सुल्तानगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार लेकर युवक घूम रहा है. सूचना के आलोक में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आंबेडकर कॉलोनी सामुदायिक भवन के समीप में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आलमगंज थाना के कथकतल मुहल्ला निवासी हसन कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है