सेतु पर ट्रक खंभे के बीच फंसा बाइक चालक
patna news: पटना सिटी. गांधी सेतु पर हाजीपुर की तरफ पाया संख्या 33 के पास ओवर टेक के चक्कर में शनिवार को सेतु के खंभा और ट्रक के बीच में एक युवक बाइक के साथ फंस गया.
पटना सिटी. गांधी सेतु पर हाजीपुर की तरफ पाया संख्या 33 के पास ओवर टेक के चक्कर में शनिवार को सेतु के खंभा और ट्रक के बीच में एक युवक बाइक के साथ फंस गया. युवक का पैर ट्रक के चक्के के नीचे था. मौके पर पहुंचे यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि वह हिलने डुलने की स्थिति में भी जगह नहीं होने से ट्रक आगे बढ़ता, तब युवक कुचल जाता. युवक के फंसने की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात पुलिस पहुंची और लकड़ी का गुटखा लगा युवक को निकलने और क्रेन की मदद से थोड़ा सा साइड करा ट्रक को आगे बढ़ाने का मार्ग बना उसे सुरक्षित निकाला गया.
इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी सेतु के खंभे पर चढ़ कर युवक को बचाने के ऑपरेशन को अंजाम दिया. मौके पर मौजूद डीएसपी ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मियों के सहयोग से युवक को सुरक्षित बचा लिया गया. युवक के पैर में चोट आयी है. उसका उपचार अस्पताल में कराया गया.पुनपुन. मेडिकल की तैयारी कर रहे युवक का शव मिला
मसौढ़ी. पुनपुन पुलिस शनिवार की शाम थाना के मनोरह गुमटी के पास स्थित एक उत्सव हाल के पीछे से 28 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बाद में उसकी पहचान पीपरा थाना के लोदीपुर निवासी राज बिहारी वर्मा के पुत्र अमीत राज के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि युवक दिल्ली में रहकर मेडिकल की तैयारी करता था और कुछ दिन पहले अपने परिचित की शादी में भाग लेने आया था. फिलहाल युवक यहां कैसे आया और उसकी मौत कैसे हुई पुलिस विशेष कुछ नहीं बता पा रही है. थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जख्म नहीं है.उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है और परिजन के आने के बाद वे क्या बताते हैं, इसके बाद पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का शव जहां से बरामद किया गया है वहां आसपास धनी आबादी है. कुछ लोग मृतक को बैठते देखे हैं और कुछ ही देर बाद शोर मच गया कि शव पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
