पटना से घर लौट रहे बाइक सवार की मौत, बेटा जख्मी

पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना के निशुबुचक गांव के सामने एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार पिता की मौत हो गयी .

By MAHESH KUMAR | September 17, 2025 12:42 AM

प्रतिनिध, फतुहा पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना के निशुबुचक गांव के सामने एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार पिता की मौत हो गयी .वही उसका पुत्र घायल हो गया.घटना के संबध में बताया जाता है कि नालंदा जिला के तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव निवासी रिम बिंद अपने 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के साथ पटना से अपने घर तेलमर जा रहे थे. वह ज्यों ही पटना बख्तियारपुर फोर ेन पर फतुहा थाना के निसीबुचक गांव के सामने पहुंचे कि एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे रिम बिंद की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वही उसका दस वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है