विजिट कर लौट रहे बाइक सवार एमआर की हादसे में गयी जान

patna news: बेगूसराय/बीहट . जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जान ले ली. मामला बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:19 AM

बेगूसराय/बीहट . जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जान ले ली. मामला बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. मृतक की पहचान पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी स्व रामाशीष सिंह के 33 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह के रूप में की गयी है. बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात हरपुर एनएच-31 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. वहीं, मृतक की बाइक बरामद की गयी है.

सोनू सिंह मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता था. मोकामा से डाॅक्टर के यहां विजिट कर बाइक से बेगूसराय लौट रहा था. इसी क्रम में हरपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, जैसे ही घटना की जानकारी पीड़ित परिवार तक पहुंची की परिजनों में कोहराम मच गया.

सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बड़ा ही मिलनसार स्वभाव का था. उसकी मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टृट पड़ा है. आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को इस दुखद हादसे के लिए सांत्वना दी.

दो बाइकों की टक्कर में छात्रा जख्मी, परीक्षा छूटी

बाढ़. पंडारक प्रखंड अंतर्गत बिहारी बीघा धनुकी उच्च पथ के पास मंगलवार सुबह खुशहाल चक पंचायत के चैनपुर गांव निवासी विनोद पासवान की पुत्री प्रीती कुमारी अपने भाई वीरू कुमार के साथ बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने अथमलगोला के फौजदार सिंह उच्च विद्यालय जा रही थी तभी हादसे का शिकार हो गयी.

हादसे के बाद टक्कर मारने वाले बदमाश ने वीरू के साथ मारपीट करते हुए बाइक और मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद पीड़ित युवक ने किसी तरह बहन को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

पीड़ित छात्रा के कमर और पैर में गंभीर चोट लगी है. वहीं पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. हालांकि थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत हमें नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है