बिहार की स्पेशल वॉलीबॉल और बैडमिंटन टीम गांधीनगर रवाना

आइआइटी गांधीनगर में 15 से 19 जून तक आयोजित होने वाली नेशनल स्पेशल वॉलीबॉल और बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम शुक्रवार को रवाना हुई़

By DHARMNATH PRASAD | June 14, 2025 12:45 AM

पटना. आइआइटी गांधीनगर में 15 से 19 जून तक आयोजित होने वाली नेशनल स्पेशल वॉलीबॉल और बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम शुक्रवार को रवाना हुई़ इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2027 में सैंटियागो, चिली में होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स के लिए भारत की टीम का गठन किया जायेगा.

टीम :

वॉलीबॉल : मयंक कुमार, गजेंद्र कुमार, रजत कुमार, प्रिंस कुमार, नितीश कुमार, गौतम कुमार, ऋषि कुमार, अक्षत राज. बैडमिंटन : शिशिर कुमार, शशांक राज, धीरज कुमार, आनंद, भास्कर तेजस्वी, अथर्व सेठ, अमीषा प्रकाश, इशिका राज, स्वाति कुमारी, वेदांशी गुप्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है