राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार की कबड्डी टीम रवाना

पंचकूला में भारतीय एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बुधवार को बिहार की टीम रवाना हुई. खिलाड़ियों को बिहार सरकार की खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने आवास पर विदाई दी.

By DHARMNATH PRASAD | July 24, 2025 12:50 AM

पटना. पंचकूला में भारतीय एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बुधवार को बिहार की टीम रवाना हुई. खिलाड़ियों को बिहार सरकार की खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने आवास पर विदाई दी. इस अवसर पर बिहार कबड्डी एसोसिएशन के सचिव संजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम लाल खेतान, अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी अस्मिता कुमारी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार भी उपस्थित थे. इस मौके पर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार की दोनों टीम (महिला और पुरुष) स्वर्ण पदक जीतकर आए, ऐसी उनकी अपेक्षा है. पुरुष टीम के कप्तान संजीव कुमार हैं जबकि महिलाओं की टीम का प्रतिनिधित्व वर्षा कुमारी कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है