राष्ट्रीय स्पेशल ओलिंपिक्स वॉलीबॉल और बैडमिंटन में बिहार ने जीते तीन स्वर्ण सहित सात पदक

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित राष्ट्रीय स्पेशल ओलिंपिक्स वॉलीबॉल और बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम रौशन किया.

By DHARMNATH PRASAD | June 20, 2025 12:56 AM

पटना. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित राष्ट्रीय स्पेशल ओलिंपिक्स वॉलीबॉल और बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम रौशन किया. बिहार के खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल में रजत पदक और बैडमिंटन में तीन स्वर्ण व तीन रजत पदक जीते. वॉलीबॉल के सीनियर पुरुष वर्ग में बिहार की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में राजस्थान से कड़े मुकाबले में हार कर रजत पदक प्राप्त किया. बैडमिंटन के सीनियर पुरुष एकल में बिहार के धीरज कुमार ने स्वर्ण पदक और शिशिर कुमार ने रजत पदक हासिल किया. सीनियर महिला के एकल में बिहार की अमीषा प्रकाश ने स्वर्ण पदक और इशिका राज ने रजत पदक अपने नाम किया. महिला वर्ग के युगल में अमीषा प्रकाश और स्वाति कुमारी की जोड़ी ने राजस्थान को 21-9 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. पुरुष वर्ग के युगल में शंशाक राज और आनंद की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया. शानदार उपलब्धि पर बिहार के खिलाड़ियों को बिहार स्पेशल ओलिंपिक्स के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार, बिहार के एरिया डायरेक्टर संदीप कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है