Bihar Weather Update: 16 जुलाई तक कैसा रहेगा बिहार में मौसम का मिजाज ? जानिए IMD की चेतावनी

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग की माने तो, 16 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान हल्की बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Preeti Dayal | July 11, 2025 2:51 PM

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है तो वहीं कई जिलों में सिर्फ काले बादल रह जा रहे हैं. ऐसे में आज से सावन की शुरूआत भी हो गई है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 16 जुलाई तक के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो, 16 जुलाई तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश के आसार जताए गए थे. तो वहीं, 12 जुलाई को उत्तर मध्य बिहार को छोड़कर पूरे बिहार में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.

मौसम में परिवर्तन की ये है वजह…

वहीं, मौसम में परिवर्तन को लेकर विभाग की ओर से यह वजह बताई गई है कि, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसी प्रभाव के कारण 16 जुलाई के बाद से मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार की ओर शिफ्ट होगी. ट्रफ लाइन के एक्टिव होते ही पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश ?

वहीं, पिछले 24 घंटे में बिहार के विभिन्न जिलों में हुई बारिश को लेकर बताया गया कि, जमुई में 32. एमएम, औरंगाबाद में 25.8 एमएम, सहरसा में 21.6 एमएम, बांका में 16.2 एमएम, नवादा में 15.2 एमएम, सुपौल में 14.6 एमएम, मधेपुरा में 14.6 एमएम, पटना में 14 एमएम, समस्तीपुर में 12.4 एमएम, भोजपुर 11.4 एमएम, भागलपुर और खगड़िया में 10.2 एमएम बारिश हुई.

Also Read: Sawan 2025: बिहार के इन 5 प्रमुख कांवर रूट पर मिलती है श्रद्धालुओं की अपार भीड़, डिटेल में जानिए