Bihar Weather Today: इन 18 जिलों में चलेगी तेज आंधी और गिरेगा ठनका, यहां होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Today: आज बिहार में मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 18 जिलों में तेज आंधी के साथ ठनका गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Bihar Weather Today: बिहार में आज 15 अगस्त के दिन उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो, उत्तर बिहार के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी जिलों के कुछ जगहों पर भी तेज बारिश हो सकती है. पूरे 18 जिलों में तेज आंधी चलने और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.
पटना में मौसम का हाल…
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना में शुक्रवार को दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान जिले में एक या दो जगहों पर ठनका और बिजली गिरने की घटना हो सकती है. इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन 18 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो, आज शुक्रवार को खगड़िया, किशनगंज, जमुई, सहरसा, नवादा, नालंदा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, पटना, जहानाबाद, गयाजी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, शेखपुरा, बांका, मुंगेर और बेगूसराय में तेज आंधी चलने और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई.
पिछले 24 घंटे में मौसम
पिछले 24 घंटे की बात करें तो,राज्य के 5 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक सहरसा में 2.1 मिलीमीटर पानी गिरा. राज्य के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में सबसे ज्यादा तापमान पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस गयाजी और वैशाली में रहा.
बिहार में बाढ़ से हाहाकार
इधर, पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई बड़ी-छोटी नदियां उफान पर है. बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. लोगों को उनका घर तक छोड़ना पड़ रहा. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया था. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया.
Also Read: बिहार में नए राशनकार्ड बनाने का अभियान तेज, अब इतने लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
