Bihar Weather Today: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कोसी बराज के गेट खोलने से बढ़ा खतरा

Bihar Weather Today: IMD के अनुसार, बिहार के कई जिलों के लिए मॉनसून की बारिश ‘ईद का चांद’ बन गई है. पूरे राज्य में अब तक सामान्य से करीब 29 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, कुछ जिलों में बारिश की कमी 61 फीसदी तक बनी हुई है. फिलहाल 10 सितंबर तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

By Pratyush Prashant | September 3, 2025 6:34 AM

Bihar Weather Today: तेज धूप और उमस से जूझ रहे बिहारवासियों को फिलहाल झमाझम बारिश का इंतजार करना होगा. हल्की बौछारों से मिली राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना से इनकार कर दिया है.

पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है और कुछ जिलों में यह कमी 61 फीसदी तक पहुंच गई है. मंगलवार को पटना, आरा और भागलपुर जैसे जिलों में हुई हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. IMD का कहना है कि 10 सितंबर तक कहीं भी झमाझम बारिश की संभावना नहीं है. इसके बावजूद 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

कुछ जिलों में हल्की बारिश

IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि बाकी जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. पटना में बादल जरूर मंडराएंगे, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है.

राज्य के कई हिस्सों में हल्की-फुल्की बरसात और शुष्क मौसम का ही दौर चलेगा. हालांकि, 11 से 18 सितंबर के बीच मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मासिक पूर्वानुमान के मुताबिक, सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.

कोसी बराज के 34 गेट खुले

नेपाल में लगातार बारिश से कोसी उफान पर है. कोसी बराज के 56 में से 34 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे सुपौल जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बसंतपुर, निर्मली और मरौना जैसे इलाकों में तटबंध के अंदर बसे गांवों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है.

पिछले 24 घंटे में कैमूर, मुंगेर और जमुई में बारिश दर्ज की गई, जबकि पटना, आरा और भागलपुर में शाम को अचानक हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मुजफ्फरपुर 34.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. पटना का तापमान 34.1 डिग्री और दरभंगा-मोतिहारी का 33.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

पटना में आज कैसा रहेगा मौसम

पटना में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिन में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बना हुआ है. रात में भी उमस से राहत नहीं मिल रही. इस दौरान लोगों को गर्म और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, 10 सितंबर के बाद हालात बदलेंगे और आसमान से झमाझम बारिश लोगों को राहत देगी.

Also Read:Punjab Floods Videos: 37 साल बाद पंजाब में सबसे भयंकर बाढ़, अब तक 30 लोगों की मौत, 2.56 लाख से अधिक प्रभावित