Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में 21 से 23 मार्च तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 मार्च के बीच बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है.

By Abhinandan Pandey | March 18, 2025 6:37 AM

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में इन दिनों मौसम का रुख बदल गया है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने तापमान में देखी जा रही है. जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है. ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि यह बदलाव फिलहाल जारी रहेगा और आने वाले दिनों में बिहार के कई जिलों में फिर से बारिश होने की संभावना है.

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण बिहार के कई जिलों में मौसम प्रभावित रहेगा. हालांकि, 18 और 19 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 21 मार्च से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

किन जिलों में होगी बारिश?

21 मार्च: सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार.

22 मार्च: बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

23 मार्च: भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

तापमान और हवाओं का असर

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बांका, मुंगेर, भागलपुर, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय जैसे जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. इसके अलावा, मध्यम से तेज गति की पछुआ हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

कृषि पर असर और लोगों के लिए अलर्ट

बारिश और ओलावृष्टि का असर किसानों पर भी पड़ेगा. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी तैयार फसलों की कटाई और भंडारण को लेकर सतर्क रहें. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि 23 मार्च को संभावित वज्रपात और तेज बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.