Bihar Weather: बिहार में मौसम के गर्म मिजाज से फिलहाल राहत नहीं, अभी और बढ़ेगा तापमान

Bihar Weather: बिहार में आसमान से आग बरस रही है. गर्म हवा के बीच कई शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म इलाका दर्ज किया गया है.

By Ashish Jha | April 25, 2024 6:29 AM

Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम के गर्म मिजाज से फिलहाल राहत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही. बिहार के कई जिलों में तापमान अभी और चढ़ने वाला है, जबकि गर्म हवा भी परेशान करने वाली है. इसके लिए आईएमडी ने पहले ही संकेत दे दिए हैं. आलम यह है कि मौसम का पारा अब 42 की सीमा को लांघ गया है. कभी 41 तो कभी 42 के बीच तापमान आम आदमी की परेशानी बढ़ा रहा है. शेखपुरा समेत 19 जिलों में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की गयी है कि जरूरी काम हो तभी धूप में निकलें. बच्चों पर खास तौर से ध्यान रखने को कहा गया है.

आसमान से आग उगलता रहा सूरज

बुधवार को पूरे दिन उपर आसमान से सूरज आग उगलता रहा और नीचे तपती धरती पर लोग झुलसते रहे. पूर्णिया जैसे इलाके में तापमान दोपहर तक 41 डिग्री सेल्सियस पार कर गया, जबकि गर्म पछुआ हवा सूरज के ताप को तेज करती रही. वैसे, इस बीच मौसम विभाग द्वारा पूर्णिया में गुरुवार को भी हीटवेव चलने की आशंका जतायी है. यहां मंगलवार का दिन भी कम गर्म नहीं था, पर बुधवार को झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. वैसे मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार मतदान के दिन 26 अप्रैल को हीट वेव की आशंका है, जबकि मौसम का पारा भी उस दिन 41 के पार जा सकता है. इस दौरान न केवल गर्मी की लहर रहेगी बल्कि गर्म पछुआ हवा 15 से 20 किलो मीटर की रफ्तार से चलेगी.

पूर्णिया में लू के बीच जारी रहा चुनाव प्रचार

तेज गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी उम्र के लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में रहने की सलाह दी गई है. क्योंकि इस समय लू का प्रभाव ज्यादा रहता है. इसके अलावा हीट वेव के दौरान बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. पूर्णिया में मंगलवार को भी हिट वेब रहा. अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इस भीषण गर्मी से आम और खास सभी बेहाल रहे. दोपहर होते-होते बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोग घरों में दुबके रहे. यह अलग बात है कि चुनाव को लेकर नेता, प्रत्याशी और कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. घरों में भी पंखा और कुलर गर्म हवा फेंकते रहे. इधर आईएमडी की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

शेखपुरा रहा सबसे गर्म

शेखपुरा बुधवार को भी राज्य का लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग द्वारा यहां का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, पिछले दिन यह तापमान 42.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. जिले का न्यूनतम तापमान भी मौसम विभाग द्वारा 24.01 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इसके अलावा दिन भर झोंके के साथ चलने वाले पछुआ हवा के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह उष्ण लहर की चपेट में है. दोपहर के समय जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह विरानी देखी जा रही है. घरों से बाहर निकलने वाले लोग पूरी सावधानी के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच मौसम के इस बदलते रुख पर पहली बार जिला प्रशासन द्वारा मीडिया के माध्यम से मौसम की जानकारी देने का प्रयास किया गया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में गर्मी के और सितम को लेकर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

Next Article

Exit mobile version