Bihar Weather: बिहार में अप्रैल से जून तक पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, IMD ने बताया किस क्षेत्र के लोग झेलेंगे सबसे अधिक लू

Bihar Weather: बिहार के लोग अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी की मार झेलेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि अगले दो महीने बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.

By Paritosh Shahi | March 31, 2025 9:03 PM

Bihar Weather: बिहार को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि यहां अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी. पूरे प्रदेश में इस दौरान उच्चतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही अधिक रहेगा. सोमवार को जारी IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में खासतौर पर बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में अप्रैल में लू (हीट वेव) के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. यहां करीब तीन से चार दिन लू रह सकती है. इस दौरान पश्चिमी बिहार को सबसे अधिक लू का दौर झेलना पड़ सकता है. शेष कुछ जगहों पर एक से दो दिन लू की स्थिति बन सकती है.

बिहार के हर हिस्से में चलेगी लू

आइएमडी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून तक विशेष रूप से दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य में लू (हीट वेव) के दिन भी सामान्य से अधिक रहेंगे. चिंता की बात है कि बिहार का बिहार का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जहां लू की पहुंच नहीं हो. पूर्वी बिहार में गर्म हवाएं तो चलेंगी, लेकिन यहां लू वाले दिन तुलनात्मक रूप में राज्य के अन्य हिस्सों से कम हो सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्री मानसून पर क्या अपडेट आया

आइएमडी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में प्री मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक रह सकता है. इधर, आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि एक अप्रैल से अगले तीन दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक के इजाफा होने की आशंका है. हालांकि अभी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

इसे भी देखें: Video: जहानाबाद में किन्नरों का बवाल, RPF थाने में घुसकर छुड़ा ले गए अपने साथी, कपड़ा उतार किया हंगामा