Bihar Weather: बिहार में अगले सप्ताह होगी भयंकर बारिश, अगले 7 दिनों के मौसम की आयी जानकारी
Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 7 दिनों तक बिहार के किन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है. सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
Bihar Weather: बिहार का मौसम मिला-जुला असर दिखा रहा है. बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. मंगलवार को रोहतास जिले में सुबह से ही रूक-रूक कर तेज बारिश होती रही. वहीं पटना समेत अधिकतर जिलों में अभी बारिश की स्थिति नहीं है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले सात दिनों तक बिहार के किन जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है. कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
IMD पटना के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में झोंके के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना है. इन जिलों में वज्रपात के भी आसार हैं. वहीं सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया और जमुई में येलो अलर्ट है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/8cRoZHVwCL
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) September 2, 2025
बुधवार और गुरुवार का मौसम
बुधवार को बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई और औरंगाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात के आसार हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं गुरुवार को बिहार के किसी भी जिले में अलर्ट नहीं है.
8 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
8 सितंबर यानी अगले सप्ताह सोमवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी हुआ है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, बक्सर में भारी बारिश की संभावना है. पूरे बिहार में आकाशीय बिजली की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) September 2, 2025
सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होगी
IMD का पूर्वानुमान है कि सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है.
