Bihar Weather: पटना के मौसम में आयेगा ठंडापन, बिहार के इन इलाकों में बारिश के आसार
Bihar Weather: आइएमडी के अनुसार शनिवार को कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और नवादा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है.
Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम की उठापटक जारी है. राज्य के कई इलाकों में शनिवार को बादल छाये रह सकते हैं. एक मार्च को खासतौर पर उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. तापमान में आंशिक तौर पर इजाफा होने की संभावना है. आइएमडी के अनुसार शनिवार को कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और नवादा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है. आइएमडी पटना ने इन जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है. आइएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटे में खासतौर पर उच्चतम तापमान में आंशिक इजाफा हुआ है. शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में रहा. खगड़िया, बांका, मुंगेर, गया, शेखपुरा, जमुई और बक्सर में उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
अगले 24 घंटे में पड़ सकती हैं फुहार
मुजफ्फरपुर के आसमान में बादलों के घिरने से शुक्रवार को मौसम पूरी तरह बदल गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 घंटों में गरज वाले बादलों के बनने के साथ अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश व बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम के सीनियर वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते वर्षा की संभावना है. उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों में इसके आसार अधिक हैं. मौसम विभाग की ओर से अगले 5 मार्च तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में औसतन तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हाल के दिनों में दिन में धूप की धमक तेज हो रही है.इसके साथ ही रात के तापमान में भी वृद्धि हो रही है.पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जाने की संभावना है.
मौसम का बदला मिजाज,दिनभर आसमान में छाये रहे बादल
सीवान में हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है. धूप व छांव की स्थिति ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. शुक्रवार को सुबह से आसमान में काले बादल मंडराने लगे. बादलों के बीच सूर्य देव आंख मिचौली की. आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे.मौसम के जानकारों का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में परिवर्तन हो रहा है.यह स्थिति दो से तीन दिनों तक रहेगा.इससे गर्मी का प्रभाव भी कुछ हद तक कम होगा. किसान केदार नाथ गिरी ने बताया कि पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज खेती-किसानी के लिए अच्छे संकेत नहीं है. किसानों का कहना है कि तीखी धूप निकलने से फसल पर कुप्रभाव पड़ा है.किसान सिंचाई कर फसल को बचाए है. जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ठंड कम पड़ने से गेहूं फसल की फसल प्रभावित हुई है. उत्पादकता कम होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है.यदि अब बारिश हुई तो गेहूं की फसल की ज्यादा क्षति होगी.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा
