Bihar Weather News : छठ तक पछिया हवा का दिखेगा असर, जानें बिहार में ठंड कब से देने वाली है दस्तक

Bihar Weather News Updates: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और तापमान में गिरावट जारी है. लोग दिवाली से पहले ठंड का अहसास कर रहे हैं. उत्तरी-पश्चिम दिशा से पछिया हवा बहने के साथ मौसम में लगातार परिवर्तन होता नजर आ रहा है. पछिया हवा का तापमान फिलहाल सामान्य है. वहीं दो दिन बाद सेंट्रल एशिया व यूरोपीय क्षेत्र से आने वाली बर्फीली हवा का असर जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली व यूपी में दिखने लगेगा. इसके बाद छठ (chhath puja 2020) तक पछिया हवा से बिहार के हिस्सों में ठंड दस्तक दे देगा.

By Prabhat Khabar | November 13, 2020 11:36 AM

Bihar Weather News Updates: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और तापमान में गिरावट जारी है. लोग दिवाली से पहले ठंड का अहसास कर रहे हैं. उत्तरी-पश्चिम दिशा से पछिया हवा बहने के साथ मौसम में लगातार परिवर्तन होता नजर आ रहा है. पछिया हवा का तापमान फिलहाल सामान्य है. वहीं दो दिन बाद सेंट्रल एशिया व यूरोपीय क्षेत्र से आने वाली बर्फीली हवा का असर जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली व यूपी में दिखने लगेगा. इसके बाद छठ (chhath puja 2020) तक पछिया हवा से बिहार के हिस्सों में ठंड दस्तक दे देगा.

दिवाली के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट

इस समय तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार दिवाली(diwali puja 2020) के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आयेगी. वहीं गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा. धीरे धीरे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री की तरफ जाने लगेगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. इस समय बारिश की संभावना नहीं है.

पंखे-एसी हुए बंद

दशहरे के बाद से अचानक सर्द मौसम की दस्तक से लोग सुबह शाम गर्म कपड़े पहन रहे हैं. वहीं घरों व कार्यालयों में चल रहे एसी व पंखे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए धूप तीखी होती है. लेकिन हवा चलते ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगती है. शाम के समय मौसम पूरी तरह बदल रहा है.

Also Read: विश्लेषण: बिहार चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस हुई और कमजोर, बरकरार है पीएम नरेंद्र मोदी का करिश्मा
दिल के मरीज बरते सावधानी

जेएलएनएमसीएच के ओपीडी में गुरुवार को कई मरीज अपने हार्ट से जुड़ी परेशानियों को लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि रोजाना सौ से अधिक मरीज हार्ट प्रॉब्लम से परेशान हैं. अचानक तापमान कम होने से शरीर में रक्त के प्रवाह की गति थोड़ी कम हो जाती है. इसका सीधा असर दिल के कामकाज पर पड़ता है. ऐसे में सुबह शाम बिना गर्म कपड़े पहने सैर सैपाटे पर मरीज न निकलें.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version