Bihar Weather: बिहार के इन 12 जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में बीते कुछ दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, लेकिन अब तापमान में वृद्धि के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 08 मार्च को राज्य के 12 जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की वर्षा हो सकती है.

By Abhinandan Pandey | March 8, 2025 6:33 AM

Bihar Weather: बिहार में बीते कुछ दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, लेकिन तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. अब मौसम करवट ले रहा है और बारिश की संभावना के साथ तापमान में भी वृद्धि हो रही है. 07 मार्च से ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव के चलते राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.

इन 12 जिलों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 08 मार्च को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि, इस बारिश को लेकर किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी और तापमान में हल्की वृद्धि होगी.

तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. 07 मार्च को बक्सर में सबसे अधिक 30.2°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था, जबकि बांका में न्यूनतम तापमान 8.9°C रहा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप

दो दिनों बाद लौटेगा शुष्क मौसम

वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में बना चक्रवातीय परिसंचरण अब कमजोर पड़ गया है. इसके चलते अगले दो दिनों तक तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, ट्रफ लाइन और मौजूदा चक्रवातीय परिसंचरण के हल्के प्रभाव के कारण कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.