Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में कुछ ही घंटों में होगी भारी बारिश, 13 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार के चार जिलों कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में दो से तीन घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.
Bihar Weather: बिहार में मानसून की गतिविधियां तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में बिहार के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग द्वारा कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान बारिश के साथ बादल गरजने और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.
13 सितंबर तक बिहार में बिगड़ा रहेगा मौसम
बिहार में अगले चार से पांच दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो, 13 सितंबर तक बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. साथ ही किसानों से इस दौरान बाहर नहीं रहने की अपील की है. इस दौरान कुछ जिलों में भयंकर बारिश भी हो सकती है.
9 सितंबर से ही बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो, कल यानी 9 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. जिसके बाद धीरे-धीरे यह पूरे बिहार में फैल जायेगा. 13 सितंबर तक पूरे बिहार में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बहुत ज्यादा है. इसलिए पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार के जिलों में देखने के लिए मिल सकेगा. फिलहाल कई जिलों में बारिश की कमी के कारण उमस वाली गर्मी लोगों को झेलनी पड़ रही.
पटना में मौसम का हाल
पटना में मौसम की बात करें तो रविवार की शाम में अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हुई. हालांकि, लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिल सकी. आज की बात करें तो, सुबह से कुछ हिस्सों में धूप खिली रही जबकि कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने के लिए मिल रही है. गर्मी के कारण लोगों को राहत मिलने के लिए अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है.
