Bihar Weather: बिहार में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के 2 जिलों में भारी बारिश और बाकी जिलों में सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 सितंबर तक के लिए जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के सभी जिलों में बारिश की आसार हैं. बुधवार को पूरे बिहार में बादल छाया रहेगा और तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. सभी जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट में बताया कि दो जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण और गोपालगंज शामिल है. यहां भारी बारिश के अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.
36 जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी चंपारण, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली जिले में बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने की संभावना है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
19 सितम्बर तक नहीं मिलेगी राहत
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले 3 दिनों तक यानी शुक्रवार तक बिहार के किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में भारी वर्षा होगी. वहीं, बिहार के अधिकांश उत्तरी जिलों और दक्षिण जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. ऐसे मौसम में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Purnea Airport पर उतर सकता है हर तरह का विमान, अगले इतने वर्षों के लिए किया गया है डिजाइन, जानें खासियत
