Bihar Mausam Khabar: अगले 72 घंटों में और गिरेगा तापमान, बिहार को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Mausam Khabar: बिहार के लोगों को अब सिहरन महसूस होने लगी है. पछुआ हवा के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह में कुहासा, दिन में हल्की धूप और शाम की ठंडी हवा बता रही हैं कि राज्य में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है.
Bihar Mausam Khabar: नवंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार में मौसम बदलने लगा है. दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवा चलने से अब सर्दी महसूस होने लगी है. तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, सुबह में नमी 87 प्रतिशत और शाम में 78 प्रतिशत दर्ज की गई. अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और गिरावट होने की संभावना है. बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन साफ आसमान और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बना रहेगा.
ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह के वक्त कोहरे से सावधान रहें. स्वास्थ्य विभाग ने ठंडी हवा से बचने और खासकर बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल करने की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के मामले बढ़ सकते हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नवंबर के अंत में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि पहाड़ी इलाके में बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंडी हवाएं बिहार तक आसानी से पहुंच रही हैं. 15 नवंबर के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और महीने के अंत तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. आशीष कुमार ने कहा कि अगले कुछ दिनों में घना कोहरा छाने लगेगा. ऐसे मौसम में गाड़ी चलाने वालों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Voting: केंद्रीय मंत्री ने बताया बंपर वोटिंग का राज, पीएम मोदी और सीएम नीतीश के इन कामों का किया जिक्र
