Bihar Weather: आज और कल बिहार का मौसम होगा खराब, इन 23 जिलों में तीन दिन तक आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को अचानक बदली छा गयी और फिर अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने लगी. कहीं-कहीं बारिश के साथ तेज हवा भी चली है, जिससे रबी के फसल को नुकसान होने की आशंका है.

By Radheshyam Kushwaha | March 21, 2025 4:35 AM

Bihar Weather: बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है. गुरुवार को दोपहर में पटना, गया, जहानाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई और कई इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी भी है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से रविवार तक 23 जिलों में मेघगर्जन और ठनका के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के इन 23 जिनों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के किसानों को सचेत रहने को कहा है. राज्य के कैमूर (भभुआ), सासाराम, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, पटना, सीवान, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय, सहरसा, जमुई, भागलपुर और पूर्णिया जिलों के भागों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघगर्जन एवं ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं बिहार में रविवार तक अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने के साथ बादल छाए रहने की संभावना है.

Bihar weather: आज और कल बिहार का मौसम होगा खराब, इन 23 जिलों में तीन दिन तक आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट 2

तीन दिनों तक मौसम को लेकर अलर्ट रहे किसान

मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक किसानों को गेहूं व अन्य रबी फसलों को लेकर सचेत रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस अवधि में किसान कटनी से परहेज करते हुए खलिहान में आये फसलों को सुरक्षित करें. इस अवधि में आंधी तूफान के साथ ओला वृष्टि और बारिश की संभावना है. शुक्रवार दोपहर बाद से मौसम में बदलाव दिखने की संभावना है. 22 मार्च को पूर्वी चम्पारण सहित उतर बिहार के अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश व ओला वृष्टि हो सकती है.

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

गुरुवार की दोपहर और बुधवार की देर रात हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आसमान में काले बादलों ने गुरुवार को दोपहर में डेरा डाला और लगभग बीस मिनट तक जमकर बरसा. बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया. कई कच्चे रास्ते कीचड़ में सन गये. बेमौसम बरसात से किसानों को एक बार फिर झटका लगा है. किसानों के खेतों में अभी मसूर, चना, खेसारी, मटर और गेहूं की कटनी नहीं हुई है. कई स्थानों पर काटे गये फसल खलिहान में दौनी के लिए रखे हुए हैं. बारिश हो जाने से रबी की फसल पूरी तरह भींग गये हैं, जिससे उनके खराब होने की संभावना बढ़ गयी है. बारिश के कारण चना-मसूर और तेलहन की फसल भी बर्बाद हो जाने का खतरा बढ़ गया है.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी के गर्ल्स हॉस्टल में मचा हड़कंप, खाने में छिपकली गिरने से 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत