Bihar Weather: अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, दस सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून
Bihar Weather: बारिश का इंतजार कर रहे बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छह जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 10 सितंबर से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की बात कही जा रही है.
Bihar Weather: बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है. राज्य में अगले 24 घंटे में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और पटना समेत छह जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
7 सितंबर को समस्तीपुर, वैशाली और शिवहर सहित 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 सितंबर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना में आज हल्के बादल छाए रहेंगे और देर शाम हल्की बारिश हो सकती है.
भागलपुर में टूटा पुल, बढ़ा खतरा
भागलपुर जिले के नवगछिया में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. तेज बहाव के कारण एक पुल टूट गया और करीब 500 मीटर सड़क बह गई. बक्सर, मुंगेर और नालंदा में भी पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 सितंबर के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी बिहार की ओर शिफ्ट हो रही है, जिससे बारिश के हालात और बेहतर बनेंगे.
कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
पटना में सामान्य से 2% अधिक बारिश दर्ज की गई है. गया में 18%, नालंदा में 3%, बांका और लखीसराय में 1-1% और शेखपुरा में 9% अधिक बारिश हुई है. वहीं, राज्य के 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और वातावरणीय अस्थिरता के चलते मानसून की रफ्तार सुस्त रही. उमस भरी गर्मी और कम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. हालांकि, अब हालात बदलने वाले हैं.
पटना में उमस और इंतजार
राजधानी पटना में अभी चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दरभंगा का तापमान 34.7 डिग्री के साथ सबसे अधिक रहा. बांका का तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पटना में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और 10 सितंबर के बाद यहां भी अच्छी बारिश होगी.
